निजि स्कूल संचालक मासूम बच्चों के जीवन से कर रहे हैं खिलवाड़
निजी स्कूल संचालकों की मनमानी, कोरोना गाइड लाइन और सरकारी आदेशों का उड़ा रहे मखौल, शिक्षा विभाग के अधिकारी भी पालना करवाने में नहीं हैं गंभीर, LKG, UKG, 1st क्लॉस के नन्हें बच्चों को बुलाया जा रहा स्कूल
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की स्पष्ट गाईड लाईन के बावजूद बहरोड़ ब्लाक के कई स्कूलों में लगातार अध्ययन कार्य चल रहा है। हाल यह है कि मासूम बच्चों को न तो मास्क पहनाए जा रहे हैं और न ही दो गज की दूरी से बैठाया जा रहा है। बहरोड़ ब्लाक के प्राइवेट स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक अध्ययन कार्य चल रहा है।
वहीं अगर बात करे सरकार की गाईड लाईन की तो उसके अनुसार विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाई चलने के आदेश हैं। लेकिन प्राइवेट स्कूल संचालक अपनी मनमानी करते हुए कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को भी लगातार स्कूल बुलाकर बैठा रहे हैं। विद्यालयों में शारीरिक दूरी के नियम की भी धज्जियां उड़ रही हैं। निजी स्कूल संचालक अपनी कमाई के फेर में मासूम बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।