झाेलाछाप चिकित्सकाे के खिलाफ कार्यवाही जारी, कठूमर मे निजी हाॅस्पीटल व आॅफ्टिकल सील
अलवर जिले के कठूमर उपखण्ड के घाेसराना में 5 वर्षीय मासूम की 4 दिन पहले घाटाभावर गांव के झाेलाछाप डाॅक्टर की लापरवाही पूर्वक ईलाज के दाैरान हुई माैत के बाद उपखंड अधिकारी अनिल सिंघल के नेतृत्व चिकित्सा विभाग द्वारा कठूमर कस्बा स्थित दाे झाेलाछाप डाॅक्टर के निजी हाॅस्पीटल व आॅफ्टिकल के खिलाफ कर सील करने की कार्यवाही की गई। जिसमे कठूमर कस्बा स्थित उपाध्याय आॅफ्टिकल और तारेश निधी हाॅस्पीटल काे प्रशासन व पुलिस की माैजूदगी मे सील करने कार्रवाई की गई। वही मामले का भनक लगने पर कार्यवाही से पहले ही झाेलाछाप क्लीनिक संचालक वहां से दुकानाे मे ताला लगाकर फरार हाे गए। उसके बाद टीम गांव टिटपुरी पहुंची। लेकिन टीम काे वहां का बाजार पूरी तरह मिलने के कारण अवैध क्लीनिकाे की शिनाख़्त नही हाे सकी। वही कस्बा स्थित दाे झाेलाछाप डाॅक्टराे की क्लीनिक काे उपखंड अधिकारी अनिल सिघल, मेडीकल टीम व थानाधिकारी कमल सिंह की माैजूदगी मे उपाध्यक्ष आॅफ्टिकल कठूमर व तारेश निधी हाॅस्पीटल काे सीज करने की कार्यवाही की गई। और सभी क्लीनिक बंद मिले एक ही क्लीनिक खुला मिला और टिटपुरी मे बाजार पूरी तरह बंद मिलने के कारण अवैध झाेलाछाप डाॅक्टराे की शिनाख़्त नही हाे पाई। और सील क्लीनिकाे दस्ताबेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। वही उपखंड अधिकारी अनिल सिघल ने बताया की झाेलाछाप डाॅक्टराे पर छापेमारी की कार्यवाही जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान उपखंड अधिकारी अनिल सिघल, बीसीएमओ डाॅ रविराज ,कठूमर थानाधिकारी कमल सिंह सहित पुलिस जाब्ता माैजूद रहा।
डॉ रविराज (BCMHO खेडली-कठुमर) का कहना है कि:- कठमर मे उपखंड अधिकारी अनिल सिघल, मेडीकल टीम व थानाधिकारी कमल सिह मय जाब्ता झाेलाछाप दाे डाॅक्टराे के क्लीनिक काे सील करने की कार्रवाई की और टिटपुरी मे भनक लगने के कारण अवैध डाॅक्टराे की शिनाख़्त नही पाई
अनिल सिंघल (SDM कठुमर) का कहना है कि:- कठूमर क्षेत्र मे झाेलाछाप डाॅक्टराे के खिलाफ छापेमार की कार्यवाही जारी रहेगी
- रिपोर्ट:- जीतेन्द्र जैन