एकता पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन:सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुतियां
शेखावाटी परंपरा के अनुसार चुनरी का साफा पहनाकर किया अतिथियों का सम्मान -- छात्र छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां: सांस्कृतिक कार्यक्रम से ही आता है प्रतिभाओं में निखार .......राजेंद्र यादव
उदयपुरवाटी, झुंझुनू (सुमेर सिंह राव )
उदयपुरवाटी निकटवर्ती किरोडी रोड पर शनिवार को एकता पब्लिक स्कूल के परिसर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव थे l विशिष्ट अतिथि नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा थे l जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयपुरवाटी नगरपालिका अध्यक्षता एडवोकेट रामनिवास सैनी ने की l
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव ने बोलते हुए अपने उद्बोधन में कहा की सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ही प्रतिभाओं में निखार आता है l विद्यालय के चेयरमैन राव ईश्वर सिंह ने शेखावाटी परंपरा के अनुसार अतिथियों का चुनरी का साफा पहनाकर सम्मान किया l
विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी l विद्यालय की डायरेक्टर डॉ संतोष सिरोही एवं प्रिंसिपल विजय शर्मा ने आगंतुक महानुभाव का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा l इस दौरान नवलगढ़ सीओ सतपाल सिंह शेखावत ,उदयपुरवाटी ब्लॉक सीएमएचओ डॉ मुकेश भूपेश , एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक नवीन जैन, बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक बंसी यादव, मदनलाल खैराडी, विष्णु स्वामी, बाबूलाल सैनी, लालचंद सैनी एडवोकेट श्रवण सैनी, पार्षद अजय तसीड, श्याम लाल सैनी पार्षद, सुरेश यादव , सहित कई लोग मौजूद थे l