गौतस्करों के खिलाफ खोह थाना पुलिस की कार्यवाही, एक दर्जन गोवंश को मुक्त, तस्कर फरार
20 लीटर शराब और आईसर गाड़ी को किया जप्त,
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान) ड़ीग उपखंड की खोह थाना पुलिस ने मंगलवार को थाना प्रभारी धारा सिंह के नेतृत्व में नाका बंदी कर गोकशी के लिए एक आईशर गाड़ी में ले जाए जा रहे एक दर्जन गोवंश को मुक्त करा कर गाड़ी और उसमें रखी 20 लीटर हथकढ़ शराब को जप्त किया है ।जबकि उसमें सवार दो-तीन गो तस्कर कर पुलिस को देख कर भाग निकलने में सफल रहे।पुलिस ने मुक्त कराए गोवंश को जरख और गौशाला भेज दिया है ।
थाना प्रभारी सिंह के अनुसार मंगलवार को तड़के मुखबिर से मिली सूचना मिली कि नगला खोह से खोह जाने वाली नहर पर एक आईशर गाड़ी आ रही है जिसमे गाये हो सकती है इसके बाद एएसपी बुगलाल मीणा और सीईओ मदनलाल जैफ के निर्देशन में थाना प्रभारी धारा सिंह ने मय जाब्ता के नगला खो वाली नहर पर नाकाबंदी शुरू कर दी। तो उन्हें एक आईसर गाड़ी दिखाई दी जिसे पुलिस ने अवरोधक लगाकर रोका तो। उस पर से उतर कर दो तीन लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले । पुलिस ने आईसर गाड़ी से सात गाय तीन सांड ,और दो बछिया को जो बुरी तरह रस्सी से बंधे हुए निर्दयता पूर्वक भरे हुए थे। उन्हें मुक्त कराकर जरखोर गौशाला भिजवाया है ।जबकि पुलिस ने गाड़ी में रखी 20 लीटर हथकढ़ शराब और गाड़ी को जप्त कर अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ 5/8 आर बी ए एक्ट और 16/ 54 एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अज्ञात गौ तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल सुंदर सिंह, कांस्टेबल प्रभु सिंह, नीरज यदुराज ,संत राम राजवीर और जगदीश शामिल थे।
- रिपोर्ट:- पदम जैन