ग्राम पंचायत की बैठक में ग्रेवल सड़क बनाने का लिया प्रस्ताव
अलवर,राजस्थान/ राजेंद्र मीणा
सकट (20 नवंबर) सकट कस्बा स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन में शुक्रवार को सरपंच मालती देवी सैनी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की पाक्षिक बैठक आयोजित हुई। ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि ग्राम पंचायत की बैठक में ग्रेवल सड़क व पानी के लिए हेड पंप लगवाने के प्रस्ताव लिए गए। बैठक में उपसरपंच पवन विजय वार्ड पंच अरविंद जैमन कालूराम मीणा गोपाल पांचाल फूलचंद सैनी कनिष्ठ लिपिक नेमी चंद मीणा पंचायत सहायक संदीप शर्मा धर्मेंद्र जैमन मीठन लाल मीणा मुकेश ठेकेदार आदि मौजूद थे। उधर ग्राम पंचायत नीमला स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में सरपंच पिंकी देवी मीणा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की पाक्षिक बैठक आयोजित हुई। ग्राम विकास अधिकारी दीप्ति मीणा ने बताया कि बैठक में रतनपुरा गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक के पुराने भवन की मरम्मत कार्य व प्रेमपुरा गांव में खुले नाले को ढकवाने के साथ ही विजय नगर में नया आंगनवाड़ी केंद्र बनवाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया। वही ग्राम पंचायत बीघोता में सरपंच कमलेश मीणा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की पाक्षिक बैठक आयोजित हुई। ग्राम विकास अधिकारी ध्यानी राम मीणा ने बताया कि बैठक में ग्राम पंचायत के बैरवा मोहल्ले में हो रहे अतिक्रमण को हटाने व आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषाहार वितरण में हो रही अनियमितताओं की जांच करवाने को लेकर प्रस्ताव लिया गया। इधर नाथलवाड़ा ग्राम पंचायत की पाक्षिक बैठक सरपंच मुकेश मंडावरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान सरपंच ने ग्रामीणों की बिजली पानी सहित अन्य समस्याएं सुनी।