सजग और सतर्क रहकर ही कोरोना संक्रमण से बचाव संभव - शैलेश कुमार

Aug 30, 2020 - 19:57
 0
सजग और सतर्क रहकर ही कोरोना संक्रमण से बचाव संभव - शैलेश कुमार

डीग भरतपुर

 डीग - 30  अगस्त डीग के गांव सिनसिनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को आयोजित कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीपीओ शैलेश कुमार    ने  कहा कि स्वयं सजग और सतर्क रहकर ही कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है इसलिए सरकारी गाइडलाइंस की पालना करें और दूसरों को भी पालना करने के लिए जागरूक करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए

सरपंच राजाराम सिनसिनी ने लोगों को बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए दूसरे व्यक्ति से डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर रखें ,गर्म पानी का सेवन करें और वारिश में भीगने से बचे। घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहने । मुख्य अतिथि द्वारा इस मौके पर सभी उपस्थित लोगों को सरकारी गाइडलाइंस की पालना करने की शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर दाऊदयाल गुप्ता ,डॉ कुमर सैन ग्राम विकास अधिकारी हरीश, कृषि अधिकारी राजेंद्र शर्मा ,उपसरपंच रणवीर सिंह ए एन एम रेखा , नरेंद्र सिनसिनी , बद्रीप्रसाद , समस्त आगनवाड़ी कार्यकर्ता ,आशा सह्योगनी ,बार्ड पंच विद्यालय स्टाप ,पी एच सी स्टाफ और अन्य कर्मचारी एवम ग्रामीण जन उपस्थित थे।

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow