सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, मौके पर प्रशासन पहुंचा निर्माण कार्यों को बंद कर पुनः करवाने के आश्वासन
सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता सही नहीं, मौके पर नहीं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कर्मचारी ना लगा नोटिस बोर्ड, बनी हुई सड़क को हटाते हुए पुनः निर्माण किया जाए :-लाखन सिंह
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सौराई मैं सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा बन रही सड़क में घटिया निर्माण सामग्री को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया जिसमें ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग व प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए, जिसके चलते ग्रामीणों ने बताया कि इस निर्माण में सीमेंट की जगह मिट्टी को कार्य में लिया जा रहा है। पुराने रोड को खुदाई करे बगैर ही रोड के ऊपर रोड बना रहे ना रोड़ की साफ सफाई तक भी नहीं करी ना ही सूचना बोर्ड लगा है कितने की लागत से क्या निर्माण कार्य होना है कौन ठेकेदार है कौन अधिकारी है निर्माण तिथि क्या है निर्माण की पूर्ण तिथि क्या है तो यह सब कुछ जानकारी दिए बगैर निर्माण कार्य चल रहा था वही निर्माण के दौरान ना कोई ठेकेदार था ना अधिकारी फिर लेबरों के भरोसे निर्माण कार्य होना पाया गया वही मिक्सिंग प्लांट पर जब गए तो देखा मिट्टियों की ट्रॉली मिट्टी का मिक्सिंग होना पाया गया। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के पश्चात लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करें जिस पर पाया मिक्सिंग प्लांट पर मिट्टी के ट्रैक्टर आते हुए देख कर के उपखंड अधिकारी भड़के मिक्सिंग प्लांट पर मालूम करने पर पता लगा ठेकेदार है नहीं पीडब्ल्यूडी अधिकारी व कर्मचारी नहीं लेबरों के भरोसे कार्य गुस्से में अधिकारी निर्माण स्थल पर पहुंचे वहां देखा तो सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुरेश चंद वर्मा कठूमर से फोन पर वार्तालाप की गई जिस पर सही निर्माण कार्य कराने की बात कही व ग्रामीणों से कहा कार्य ना होने दें गुणवत्ता सही नहीं इस सड़क को हटवा करके पुनः दुबारा सड़क बनेगी इस तरह सौराई के बाशिंदों को आश्वासन दिया वही मीडिया को बताया गया कि यह नवीन सड़क कफनवाड़ा से बननी है जिसमें सौराई गांव के अंदर 650 मीटर सीसी रोड बनना है जिस की गुणवत्ता सही नहीं पुनः बनवाया जाएगा जिस पर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी जी का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया ।