मेवात क्षेत्र में गौतस्करी को रोकने और गौतस्करी में विवादित पुलिसकर्मी को थाने पर लगाने का जताया विरोध
राजस्थान के भरतपुर जिले के नगर कस्बे में गौ रक्षा दल सदस्यों के द्वारा तहसीलदार भारत भूषण दीक्षित को पुलिस महा निरीक्षक के नाम क्षेत्र में गौ तस्करी को रोकने व गौ तस्करी के आरोप में विवादित चल रही पुलिसकर्मी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है गौ रक्षा दल सदस्य घनश्याम मित्तल ,धीरज मित्तल ,वेद प्रकाश पटेल आदि सदस्यों ने बताया की गत दिनों पहले थाना गोपालगढ़ से सहाब सिंह मीणा कॉन्स्टेबल को गौ तस्करों में लिप्त पाए जाने पर थाना गोपालगढ़ से पुलिस लाइन भरतपुर हाजिर कर दिया गया था जिसकी जांच लंबित है गौ तस्करी को लेकर मेवात क्षेत्र गोकशी का अड्डा बना हुआ है जहां आए दिन गौ तस्करी की घटनाएं हो रही हैं और कई गोवंश को गौ रक्षा दल सदस्यों के द्वारा गौ तस्करों के चुंगल से छुड़ाकर गौशाला भेज दिया है वहीं उन्होंने बताया की कॉन्स्टेबल साहब सिंह मीणा को थाना सीकरी मैं लगा दिया है जिनकी जांच अभी लंबित है इनके यहां मेवात में लगने से गौ भक्तों सहित समाज में आक्रोश व्याप्त है तथा पुलिसकर्मी सहाब सिंह मीणा को मेवात क्षेत्र से हटाया जाने की मांग की है।
रिपोर्ट- लवेश मित्तल