चिकित्सकों के बेहतर उपचार एवं परिजनों के हौसले से सही हुआ कोरोना का मरीज, अस्पताल से छुट्टी कर भेजा घर
भरतपुर जिले के नगर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बुधवार को चिकित्सकों में कोरोना संक्रमण से ग्रस्त मरीज का उपचार कर उसे घर भेज दिया। उपखंड के गांव बेरू निवासी दुलीचंद पुत्र राम सिंह ने बताया 22 तारीख को करीब 10 बजे सांस लेने में परेशानी हुई तो वह कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां अस्पताल में कार्यरत डॉ जगदीश यादव को दिखाया। चिकित्सक ने उसका ऑक्सीजन लेवल चेक करने पर कम पाया तो चिकित्सकों द्वारा उन्हें अस्पताल में बने कोरोना वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। उन्होंने बताया अब वह पूरी तरह स्वस्थ है उसे किसी तरह की सांस लेने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। उन्होंने बताते हुए कहा चिकित्सकों की मेहनत एवं परिजनों के हौसले से ही आज वह पूरी तरह स्वस्थ हो पाया है।
डॉक्टर जगदीश यादव ने बताया 22 तारीख को बेरू निवासी दुलीचंद सुबह करीब 10 बजे सांस में तकलीफ बुखार खांसी के साथ आया जिसकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव थी। जिसका ऑक्सीजन लेवल जांचने पर पता चला तो उसका ऑक्सीजन लेवल 80 से भी कम आ रहा था जिसको अस्पताल में बने कोविड-19 में भर्ती कर उपचार किया गया जो आज पूरी तरह स्वस्थ है। उसे अस्पताल प्रशासन द्वारा डिस्चार्ज टिकट देकर घर भेज दिया गया। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर अमर सिंह डॉ शैलेश यादव मनजीत सिंह नर्सिंग कर्मी दीनदयाल शर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
- रिपोर्ट- लवेश मित्तल