पुलिस फरियादी को तत्काल सहायता उपलब्ध कराएं -विश्नोई
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) पुलिस फरियादी को तत्काल इमदाद मुहैया कराए औऱ अपने कार्य औऱ व्यवहार से आम जन का विश्वास कायम करें ताकि अपराध और अपराधियों के नियंत्रण में पुलिस को लोगों का सहयोग मिल सके। यह बात शनिवार को ड़ीग उप खंड के खोह थाने के निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने कही ।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में लंबित मुकदमे, वांछित अपराधी, मौजूद संसाधन और मोजूद स्टाफ, थाने की भौगोलिक स्थिति , थाना क्षेत्र में आने वाले गांव, घटित होने वाले अपराध,थाना क्षेत्र में पड़ने वाली पुलिस चौकियां के बारे में थाना प्रभारी हरीमन मीणा से विस्तार से जानकारी ली और लंबित मुकदमों को शीघ्रता से निपटाने, वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने ,रात्रि गश्त और नाकाबंदी को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक को पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।