वायरस के संक्रमण की रोकथाम और जनजागरण के लिए जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित
नीमराणा अलवर
नीमराणा राजस्थान सरकार व स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और जनजागरण के लिए जनजागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं,इसके लिए खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहजहांपुर कार्यालय नीमराना पर आज नीमराणा नायब तहसीलदार मोनिका शर्मा एवं खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गजराज सिंह ने ब्लॉक स्तर के सभी चिकित्सा कर्मियों , आशा सहयोगिनी ,आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त जागरूकता पोस्टर का वितरण किया । बीसीएमएचओ डॉ गजराज सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही उपचार है, ऐसे में जन जागरूकता के लिए इस प्रकार के पोस्टरों को आमजन तक पहुंचाने से निश्चित रूप से बचाव होगा ,उन्होंने खण्ड के समस्त सीएचसी व पीएचसी प्रभारियों, स्वास्थकर्मियों को निर्देश दिए कि सभी चिकित्सा संस्थानों और सार्वजनकि स्थानों पर इस प्रकार के जागरूकता पोस्टर लगाकर कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी जाए । इस दौरान शाहजहाँपुर सीएचसी से डॉ सुदर्शन कुमार , मांढण सीएचसी से डॉ संदीप जोशी , डॉ सरभ सांगवान माजरा ,डॉ दीपशिखा, डॉ भुवनेश कुमार डुमरोली ,स्टोरकीपर अभयसिंह सहित खण्ड के स्वास्थ्य कर्मी , आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही
सुनील मेघवाल की रिपोर्ट