वायरस के संक्रमण की रोकथाम और जनजागरण के लिए जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित

Jun 22, 2020 - 00:24
 0
वायरस के संक्रमण की रोकथाम और जनजागरण के लिए  जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित

नीमराणा  अलवर

नीमराणा  राजस्थान सरकार व स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और जनजागरण के लिए  जनजागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं,इसके लिए खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहजहांपुर कार्यालय नीमराना पर आज नीमराणा नायब  तहसीलदार मोनिका शर्मा एवं खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गजराज सिंह  ने ब्लॉक स्तर के सभी चिकित्सा कर्मियों , आशा सहयोगिनी ,आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त जागरूकता पोस्टर का वितरण किया । बीसीएमएचओ डॉ गजराज सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही उपचार है, ऐसे में जन जागरूकता के लिए इस प्रकार के पोस्टरों को  आमजन  तक पहुंचाने से निश्चित रूप से बचाव होगा ,उन्होंने खण्ड के समस्त सीएचसी व पीएचसी प्रभारियों, स्वास्थकर्मियों  को निर्देश दिए कि सभी चिकित्सा संस्थानों और सार्वजनकि स्थानों पर इस प्रकार के जागरूकता पोस्टर लगाकर कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी जाए । इस दौरान शाहजहाँपुर सीएचसी से डॉ सुदर्शन कुमार , मांढण सीएचसी से डॉ संदीप जोशी , डॉ सरभ सांगवान माजरा ,डॉ दीपशिखा, डॉ भुवनेश कुमार डुमरोली ,स्टोरकीपर अभयसिंह सहित खण्ड के स्वास्थ्य कर्मी , आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही

सुनील मेघवाल की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................