पंजाब नैशनल बैंक मण्डल भरतपुर द्वारा विशेष ऋण मुक्ति शिविर का किया गया आयोजन
320 ग्राहकों ने लिया भाग
भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/ रामचंद्र सैनी) शिविर के मुख्य अथिति बी पी महापात्र अंचल प्रबंधक जयपुर रहे, अध्यक्ष परमेश कुमार भरतपुर मण्डल के मंडल प्रमुख रहे, उक्त ऋण मुक्ति शिविर में 20 शाखाओ के शाखा प्रवन्धक एवं ऋणियो ने भाग लिया, अंचल प्रबंधक भी पी महापात्र ने बताया कि पी एन बी बैंक द्वारा ये किसान जो कर्ज वान हो गए और किन्हीं कारणों से ऋण समय पर नहीं चुका पाते । जो भी बैंक कर्ज देने में असमर्थ रहे है उनके लिए समझौता योजना के अंतर्गत उन्हें छूट प्रदान कर प्रस्ताव स्वीकार किये गये । मंडल प्रमुख परमेश कुमार ने बताया कि हम किसानो को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं,
ग्रामीण जनों ने इस शिविर से हुए लाभ से काफी राहत की सांस ली तथा सभी ने कार्यक्रम की सराहना की । हलैना शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक एच एल मीणा के कार्य एवं व्यवहार से हलैना क्षेत्र के लोग खुश नज़र आये इस शिविर में जो डिप्टी सर्किल हैड भरतपुर भरत लाल मीणा ने उपस्थित लोगो को आज के इस ओटीएस कैम्प की जानकारी देते हुए सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया । इस मौके पर बी पी महापात्र जोनल मैनेजर जयपुर, भरतपुर सर्किल हैड भरतपुर मण्डल परमेश कुमार, प्रवीण श्री वास्तव एम सी सी हैड, डिप्टी सर्किल हैड भरतलाल मीणा नरेश जैन शस्त्रा वर्टिकल हैड भरतपुर हरलाल मीणा शाखा हलैना, आदि उपस्थित रहे