क्रय विक्रय ने 529 किसानों से 29 हजार 289 क्विंटल गेहूं की सरकारी रेट पर की खरीद
डीग / पदम जैन
डीग 18 जून -क्रय विक्रय सहकारी समिति ड़ीग द्वारा अप्रैल से 18 जून तक किसानों से 29289 क्विंटल गेहूं की खरीद सरकारी रेट पर की गई है।
समिति के लेखापाल गोपाल प्रसाद अग्रे ने बताया है कि प्रत्येक वर्ष अप्रैल से जून तक किसानों से सरकारी रेट पर गेहूं की खरीद की जाती है। इस वर्ष समिति ने 22 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू की थी। जिसमें अब तक ड़ीग तहसील के लगभग 700 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराये है। समिति द्धारा 22 अप्रैल से 18 जून तक 529 किसानों से 29289 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि किसानो से एक कट्टें में 50 किलो 200 ग्राम गेहूं लिया जाता है। जिसमें बारदानें का 135 ग्राम वजन शामिल है। जब इस संबंध में जानकारी की गई तो किसानों ने बताया कि प्रत्येक कट्टे पर 65 ग्राम गेहूं किसान से अधिक लिया जा रहा है ।जिसके बारे में लेखापाल अग्रे का कहना था कि इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तुलाई की जाती है ।जिसमें राउंड फिगर से 135 ग्राम की जगह 200 ग्राम गेंहू एक कट्टे पर लिया जाता है ।वहीं उन्होंने बताया कि किसान को गेहूं का भुगतान राज फेड द्वारा सीधे किसान के खाते में किया जाता है ।जो लगभग एक पखवाड़े में हो जाता है ।