PWD कार्यालय 1.10 करोड़ में नीलाम, PWD ने कर्मचारी की मौत के बाद न तो डिपेंडेंट को दी नौकरी और न ही दिया फंड का पैसा
भरतपुर (राजस्थान/ रामचंद सैनी) भरतपुर PWD कार्यालय को गुरुवार को एक करोड़ 10 लाख रुपये में नीलाम किया गया। पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिवार को न तो नौकरी मिली और न ही उसके फंड के पैसे। इस मामले में ADJ कोर्ट संख्या-1 कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पीडब्ल्यूडी कार्यालय की नीलामी के आदेश निकाले।
दरअसल पीडब्ल्यूडी विभाग में नौकरी करने वाले कर्मचारी वीरेंद्र की मौत 31 मई 2017 को हुई थी। वीरेंद्र की मौत के बाद विभाग की तरफ से न तो वीरेंद्र के परिजनों को कोई नौकरी दी गई और न ही वीरेंद्र की तनख्वाह में से कटने वाले फंड का पैसा दिया गया। वीरेंद्र की मौत के बाद कोई लाभ नहीं मिलने पर वीरेंद्र के परिजनों ने साल 2018 में कोर्ट में पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ एक दावा किया जिसमें अनुकंपा नियुक्ति और फंड की मांग की गई। PWD कार्यालय की नीलामी में तीन लोगों ने भाग लिया। इस दौरान नीलामी की रकम एक करोड़ 10 लाख रुपये तक पहुंची जो की हरि सिंह नाम किए व्यक्ति ने लगाई।