मोबलिंचिंग के खिलाफ बोले क़ाज़ी-ए-शहर
गुनाह करने वाला किसी भी धर्म का हो, सजा मिलना जरूरी
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा कलेक्ट्री में क़ाज़ी -ए- शहर भीलवाड़ा के नेतृत्व में विभिन्न समाजसेवी संगठनों व पार्षदों द्वारा अजमेर, इन्दौर तथा राजस्थान ओर मुल्क ए हिन्दुस्थान में हो रही घटनाओं की संख्या विगत 3 वर्षों काफी बढ़ गई है। लेकिन सरकार द्वारा इस पर कोई कठोर निर्णय नहीं लिया गया और ना ही ऐसी कोई गाइडलाइन अथवा कानून बनाया गया जिससे की मोबलिंचिंग की घटनाओं को रोका जा सके। भीलवाड़ा शहर के मुस्लिम समुदाय के संगठनों द्वारा आज जिला कलेक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से विगत 3 वर्षों से हो रही मोबलिंचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वालों पर पुलिस महकमें द्वारा त्वरित कार्रवाई करने तथा अपराधियों को किसी रूप में बख्सा नहीं जाने की मांग की। क़ाज़ी -ए- शहर मुफ़्ती अशरफ जिलानी अजहरी ने बताया कि मोबलिंचिंग की जद में आया हुआ व्यक्ति चाहे किसी भी धर्म से सम्बद्धता रखता हो। कानून सबके लिए बराबर है। उसको न्याय मिलना चाहिए तथा अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाइये । कई दफा देखा गया है कि मोबलिंचिंग को सामाजिक व जातिवाद से जोड़ा जाता रहा है। जिसके कारण जिसके साथ मोबलिंचिंग हुई हो वह न्याय के लिए दर-दर- भटकता रहता है और उसे न्याय नहीं मिलता। क्योंकि घटना को धार्मिक रूप देने से उस पर कार्रवाई नहीं हो पाती है। घटना किसी भी समाज के व्यक्ति के साथ घटित हुई हो। उसको न्याय मिलना चाहिए चाहे व किसी भी समाज से सम्बद्धता रखता हो। इस मौके पर समाज के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, राजनेता, पार्षद के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।