एक तरफ वैक्सीन लगाने वालों की कतारें, दूसरी तरफ 30 वैक्सीन भेजी वापिस
अलावडा (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) एक माई से राज्य सरकार द्वारा 18+ वाले लोगों को निशुल्क वैक्सीन टीका लगाने की शुरुआत होने के साथ ही जगह जगह पीएचसी और सीएचसी सेंटरों पर टीकाकरण होने की सूचना के साथ ही युवाओं द्वारा आनलाइन रजिस्ट्ररेशन और टीका लगवाने की होड मच रही है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ साथ सुबह नौ बजे से लाइनें लग रही हैं। तो दूसरी तरफ कस्बा अलावडा में आज तीस वैक्सीन वापिस भेजने पडी।
कस्बा अलावडा में आज होने वाले वैक्सीन टीकाकरण की सूचना सर्वर पर रात दस बजे प्रदर्शित होने के साथ ही अलवर शहर के 80 से अधिक लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवा लिया गया । और स्थानीय लोग सुबह रजिस्ट्रेशन करवाने से वंचित रह गए।तो दूसरी तरफ 25 लोगों के नहीं आने के कारण टीका लगाने आए पांच लोगों को बैरंग वापिस लौटना पडा और 30 वैक्सीन वापिस भेजनी पडी जबकि अनेक स्थानीय लोग एक मई से पहले रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद टीका लगाने से वंचित हैं।
प्रधानाचार्य सतपाल सिंह ने बताया कि जिन लोगों को रजिस्ट्रेशन में अलावडा पीएचसी अलोट हुआ था केवल उन्ही लोगों को वैक्सीन टीका लगना था। जिसमें से 25 लोगों के नहीं आने के कारण पांच लोगों को वापिस भेज तीस वैक्सीन भी विभाग को वापिस लौटाई गोई। एक शीशी में दस डोज वैक्सीन आती है और राज्य सरकार द्वारा एक शीशी की कीमत चार हजार रुपए का कम्पनी को भुगतान किया जा रहा है। विभाग से स्पष्ट निर्देश हैं कि दस लोगों को मौजूद रहने पर ही वैक्सीन का उपयोग किया जाने।
ब्लाक सीएम्एच्ओ डा. अमित राठोड ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया आनलाइन है इसमें हम कुछ नहीं कर सकते जिन लोगों के नाम दिखाए गए टीकाकरण केवल उन्ही लोगों का होना है अन्यथा वैक्सीन वापस मंगवा ली जायेगी।