राहुल गांधी की एसपीजी सुरक्षा सुविधा हो बहाल :- चेतन जैमन
राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की एसपीजी सुरक्षा हटाने का एक नमूना, एसपीजी सुरक्षा वापस दी जाए :- चेतन जैमन
अलवर,राजस्थान
अलवर :- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष तथा सांसद श्री राहुल गांधी जी के साथ 1 अक्टूबर को हाथरस में हुई धक्का-मुक्की की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए एनएसयूआई अलवर जिला संयोजक चेतन जैमन ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर राहुल गांधी जी को एसपीजी सुरक्षा व्यवस्था देने की मांग की । पत्र में उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर 2020 को हाथरस में उनके दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस उन्हें हाथरस जाने से रोकने के प्रयास में थी । इस दौरान माननीय सुरक्षा माननीय सांसद की सुरक्षा व्यवस्था बुरी तरह से टूट गई तथा पुलिस द्वारा उनके साथ की गई धक्का-मुक्की के दौरान वे गिर पड़े । उक्त घटना से स्पष्ट है कि माननीय सांसद राहुल गांधी की जान को खतरा है तथा ऐसी घटनाओं के दौरान कोई भी उनके पास पहुंच कर उन्हें चोट पहुंचा सकता है तथा उन पर जानलेवा हमला कर सकता है पत्र डाक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भेजा गया ।