बिना लाइसेंस चल रहे क्लीनिक पर हुई छापामार कार्यवाही, झोलाछापो में मचा हड़कंप

Oct 14, 2020 - 03:17
 0
बिना लाइसेंस चल रहे क्लीनिक पर हुई छापामार कार्यवाही, झोलाछापो में मचा हड़कंप

बूंदी, राजस्थान

बून्दी (13 अक्टूबर)  औषधि नियंत्रण संगठन बूंदी एवं चिकित्सा विभाग  बूंदी की टीम द्वारा बूंदी जिले के तालेड़ा तहसील में गोविंदपुर बावड़ी स्थित लोधा क्लिनिक के नाम से संचालित झोलाछाप डॉक्टर के प्रतिष्ठान पर  छापा मारकर कार्रवाई की गई टीम के द्वारा मौके पर बोगस ग्राहक भेज कर शिकायत का सत्यापन करवाया गया एवं शिकायत सही पाए जाने पर टीम के द्वारा छापा मारकर क्लीनिक पर कार्रवाई की गई कार्रवाई  के दौरान क्लीनिक का संचालक गोविंद लोधा पुत्र  मोतीलाल लोधा के द्वारा करना पाया गया तथा उनके द्वारा ही अवैध रूप से चिकित्सा अभ्यास करना पाया गया टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर गोविंद  लोधा द्वारा बिना प्रमाण पत्रों के अवैध रूप से चिकित्सा अभ्यास करना स्वीकार किया गया एवं बिना लाइसेंस के हजारों की मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां मरीजों को बेचना पाया , जिस पर टीम के सदस्य औषधि नियंत्रण अधिकारी दिनेश कुमावत के द्वारा क्लीनिक में पाई गई हजारों की मात्रा में एलोपैथिक दवाइयों को नियमानुसार जप्त किया गया तथा 2 औषधियों के नमूने बिना बिल एवं नकली होने के संदेह के आधार पर लिए गए जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा एवं जप्त की गई औषधियों की सूचना बूंदी न्यायालय में दी जाएगी तथा प्रकरण में संपूर्ण अनुसंधान के बाद दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर उसे न्यायालय से सख्त सजा दिलवाई जाएगी टीम मैं  ओषधि नियंत्रण अधिकारी योगेश कुमार एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव मथुरिया  भी सम्मिलित थे  डॉ मथुरिया ने बताया  की चिकित्सा अभ्यास करने हेतु क्लीनिक संचालक पर अलग से कार्रवाई की जावेगी।
कार्रवाई की सूचना मिलते ही आसपास के मेडिकल स्टोर संचालकों एवं अन्य   क्लिनिको  मैं हड़कंप मच गया तथा  सभी अपनी दुकाने  बंद करके भाग गए औषधि नियंत्रण अधिकारी दिनेश कुमावत ने बताया की   उक्त क्लीनिक की काफी दिनों से शिकायत प्राप्त हो रही थी  जिले में अन्य स्थानों पर भी झोलाछाप किलनिक पर छापा मारकर कार्यवाही कर जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों ऐसे फर्जी डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

राकेश नामा की विशेष रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................