रेल्वे कर्मचारियों ने सामूहिक योगदान कर एक लाख नो हजार की राशि का किया आर्थिक सहयोग
सकट (राजगढ़,अलवर/राजस्थान) पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल में सकट गांव निवासी दिवंगत हुए ट्रेकमेन्टेनर रेल कर्मचारी शिवलहरी की रेल्वे स्टाफ ने सोशल मीडिया पर मिशन सहायता सहयोग कर उनके परिजनों को एक लाख नो हजार दो सो अस्सी रुपए की आर्थिक सहायता राशि का प्रबंधक किया। दिवंगत हुए रेल कर्मचारी मंडल के बरेठ सेक्शन में ट्रेकमेन्टेनर पद पर कार्यरत थे,विगत 18 दिसंबर को इलाज के दोरान अनहोनी अवस्था में वो बच नहीं सके एवं भोपाल अस्पताल में जीवन की अंतिम सांस ली है । आश्रित परिवार में छ: सदस्य माता पिता बच्चे पत्नि को जीवनयापन की राह में विराम लग गया । इस दुखद घटित घटना पर रेलसेवक साथियों ने मानवता के जनसहयोग में एक पहल की शुरुआत की सहयोग में बरेठ स्टेशन, गुलाबगंज, बीना रनिंग लोको गार्ड स्टाफ,गुना, अशोकनगर, गंज बासौदा,भोपाल सहित विभिन्न मंडलों के कर्मचारीगण ने अपना योगदान कर सोशल साइट्स के माध्यम से पारिवारिक परिजनों के साथ दो छोटी बच्चियों के भविष्य के आर्थिक प्रबंधन यह उत्कृष्ट सामूहिक पहल की है । रविवार को उनके निवास स्थान सकट पर सामूहिक आर्थिक योगदान का चेक स्टेटमेंट उनके पारिवारिक सदस्य के साथ उनके पिता बाबूलाल,पत्नि सुमनदेवी, को सौंपा गया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी व रंगलाल मीणा (हलकारा) ने भी ग्यारह सो रुपए की नगद राशि का सहयोग किया। इस मौके पर रामकुमार मीना, रामनारायण, मुकेश मीना रेल्वे, पूरण मीना, रामेश्वर मीना मोजूद थे।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट