बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रैणी प्रशासन हुआ सख्त, नियमों के उल्लंघन पर 30 लोगों के काटे चालान
नहीं टूट रही संक्रमण की चैन आज फिर रैणी ब्लॉक में मिले 27 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीणा) बढ़ते कोरोना संक्रमण की लहर से बचाव के रोकथाम के लिए जहां सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़े के तहत नई गाइडलाइन जारी की है ऐसे में रैणी क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन की लापरवाही बढ़ती दिखाई दे रही है जिसके चलते क्षेत्र में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है
जिसे लेकर रैणी पुलिस प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाकर कोविड-19 गाइड लाइन की कठोरता से पालना करवाने के लिए बिना मास्क घूमने वाले एवं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले कुल 30 लोगो के चालन काटकर शास्ति राशि वसूल की
हम आपको बता दें की कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर दिन प्रतिदिन रैणी उपखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की ओर बढ़ती ही जा रही है जिसके फल स्वरूप रैणी मे 06 , माचाड़ी मे 05 ,सालोली मे 02 , नयागांव ,बल्लुपुरा , डोरोली , बहादुरपुर , पाटन गावडी , डेरा , जयसिंहपुरा इटोली, परबैणी , पाडली , हातोज, नवलपुरा , नागल , भक्त का बास आदि में 01---01 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन लोगों की लापरवाही अभी भी बरकरार है
ग्रामीण क्षेत्रों की हालत देखकर ऐसा लगता है कि लोग अभी भी स्थिति को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं ना तो लोग मास्क लगाते हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं वहीं सार्वजनिक स्थानों पर बिना काम घंटों तक लोगों का हुजूम बना रहता है और आपस में गपशप करते हैं कुछ जगह तो लोग बाग़ एकत्रित होकर ताश पत्ते खेलते हुए दिखाई देते हैं जिससे क्षेत्र में लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है
आज फिर 12 वे दिन भी रैणी ब्लॉक में 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं ब्लॉक में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 182 हो गई है जो काफी चिंता का विषय है यदि लोग इसी प्रकार लापरवाह बने रहे तो रेनी उपखंड की स्थिति भयावह हो सकती है प्रशासन की काफी सख्ती के बाद भी लोग भाग अभी भी लापरवाह दिखाई दे रहे हैं