सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर पथराव का मामला: पुलिस टीम कर रही है मामले में बयान दर्ज
कामां (भरतपुर, राजस्थान) भरतपुर सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर रविवार रात्रि में पथराव के प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा थानाधिकारी दौलत साहू के नेतृत्व में सांसद रंजीता कोली के दिल्ली निवास पर पहुंचकर घटना के संबंध में सांसद रंजीता कोली सहित अन्य लोगों के बयान दर्ज करने के लिए पहुंच गई वहीं पुलिस की दूसरी टीम ने कामां थाने पर सांसद प्रतिनिधि मनीष शर्मा के बयान दर्ज किए गए हैं।
कामां थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया कि सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर रविवार रात्रि को कामां कोसी रोड धिलावटी गांव के पास पथराव के मामले में सांसद रंजीता कोली ने कामां थाने पर मामला दर्ज कराया था मामले की उच्च अधिकारियों के सुपर विजन में जांच की जा रही है तथा सांसद रंजीता कोली सहित घटना के वक्त मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं जिसके लिए एक टीम सांसद रंजीता कोली के दिल्ली स्थित निवास पर पहुंची है जहां रंजीता कोली सचिव दीपक कुमार व अन्य के बयान दर्ज किए गए तथा एक टीम द्वारा कामां थाने पर सांसद प्रतिनिधि मनीष शर्मा के बयान दर्ज किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर नांगल खनन जोन में पथराव प्रकरण में सांसद रंजीता कोली के सचिव संतोष कुमार कोली ने पहाड़ी थाने पर पहुंचकर घटना के संबंध में नागल खनन जोन में नक्शा मौका तैयार कराया गया है जहां पुलिस ने पूर्व के मामले की भी जांच प्रारंभ कर दी गई है।
हरिओम मीणा की रिपोर्ट