स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहीदो को किया याद
देश पर शहीद होने वाले जवानों पर हमें फक्र है- सीरवी
डीग,भरतपुर
डीग (14अगस्त-) डीग यहां स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को कस्बे के पुराना बस स्टैंड स्थित शहीद स्थल पर शहीदों को नमन कार्यक्रम का आयोजन कर्नल हरि सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने शहीद स्थल पर शहीदों को नमन करते हुए दीप प्रज्वालित कर पुष्प चक्र अर्पित किए ।मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी सीरवी ने कहा कि देश देश की सीमाओं की सर्दी गर्मी और बरसात में डटे रहकर रक्षा करने और सरहद की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले जवानों पर हमें फक्र है। सीमा पर जो जवान तैनात हैं उन्हीं की बदौलत आज देश सुरक्षित है। उनका सम्मान करना हमारा धर्म है ।अध्यक्षता करते हुए कर्नल हरि सिंह ने कहा कि हमें देश पर हंसते हंसते जान निछावर करने वाले शहीदों के माता-पिता उनके आश्रितों एवं सैनिकों का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में कॉविड 19 को मद्देनजर रखते हुए सरकार की गाइडलाइन का पालन किया गया। कवि चंद्रभान वर्मा चंद्र ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए शहीदो तुम्हें मेरा सोच को नमन गीत प्रस्तुत किया ।इस मौके पर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा सूबेदार मेजर रमेश चंद्र शर्मा, कैप्टन अशोक कुमार , डॉ गजेंद्र पाल सिंह, सार्जेंट सुगन गुप्ता, हवलदार राजवीर सिंह और किशन सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
- संवाददाता पदम चंद जैन की रिपोर्ट