रूपवास में महाविधालय प्रवेश प्रक्रिया शुरू कराने की मांग
रूपवास भरतपुर
रूपवास 08 अगस्त। विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर रूपवास में राजकीय महाविधालय में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र छात्राओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय संगठन के जिला उपाध्यक्ष कृष्णासिंह जाट, उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, आकाश चाहर, राहुल, रवि व संजय जादौन आदि भी मौजूद रहे। ज्ञापन में बताया है कि राज्यसरकार की ओर से इस बार के बजट में इसी वर्ष से कस्बा रूपवास में महाविधालय खोलकर शुरू कराने की घोषणा की गई थीं किन्तु अभी तक ना तो यह महाविधालय शुरू किया जा सका है ना ही स्टाफ लगाया गया हैऔर ना ही विधार्थीयों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा सकी है। जिससे विधार्थी काफी परेशान है और कोरोना संकट की स्थिती में वह अन्यत्र भी पढने नही जा सकते। जिससे अब इन विधार्थीयों सहित उनके अभिभावक भी भविष्य को लेकर चिंतित है। ज्ञापन में बताया गया है कि रूपवास के नवसृजित महाविधालय का नाम अभी तक ना तो राजस्थान यूनिवर्सिटी ना ही ब्रज यूनिवर्सिटी की बेबसाईट पर बोल रहा है। ज्ञापन में धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी गई है।
रूपवास से नरेंद्र परमार की रिपोर्ट,,,,,