दूसरी लहर के साथ बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राजस्थान ने वीकेंड लॉकडाउन कम कर्फ्यू की घोषणा
शुक्रवार शाम 6:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक राजस्थान के बाजार रहेंगे बन्द
जयपुर (राजस्थान) कोरोना के संक्रमण ने दूसरे लहर के साथ तेजी से बढ़ना प्रारंभ कर दिया है जिससे राजस्थान सहित देश के समस्त राज्यों में संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है जिसे लेकर राज्य सरकारें सख़्त से सख्त गाइडलाइन निकालकर संक्रमण को रोकने की कोशिश कर रही है।
वही लोगों की लापरवाही के चलते दिन प्रतिदिन संक्रमण में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है जिससे लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है जिसे लेकर राजस्थान में बढ़ते संक्रमण के मामले को लेकर राजस्थान सरकार ने सख्ती बढ़ाना प्रारंभ कर दिया है
अब राजस्थान में वीकेंड लॉकडाउन कम कर्फ्यू रहेगा जारी
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार शाम 6:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक वीकेंड लोक डाउन लगाने का फैसला लिया है जिसमें पाबंदियां लॉकडाउन जैसी ही रहेंगी, यह जानकारी देर रात कोरोनावायरस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने घोषणा कर ट्विटर पर शेयर कर दी
उपचुनाव वाले क्षेत्रों में रहेगी वोटिंग की छूट
वीकेंड सचिव के दौरान चुनावों को लेकर सरकार ने तीन उपचुनाव वाले क्षेत्रों में वोटिंग की छूट दी है
नाइट कर्फ्यू में छूट की श्रेणी में आपातकालीन सेवाएं एवं फल सब्जी दूध एलपीजी गैस बैंकिंग सेवाएं आदि को शामिल किया गया है इसके अलावा संपूर्ण प्रदेश शनिवार और रविवार को बंद रहेगा
आज से प्रदेश में लागू हो जाएगा वीकेंड लॉकडाउन
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख सरकार ने 14 अप्रैल दिन रात नई गाइडलाइन जारी की जिसमें प्रदेश के सभी शहरों को शाम 6:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू लगाने सभी स्कूल कॉलेज आदि बंद करने सहित सार्वजनिक परिवहन में 50 फ़ीसदी यात्री बैठाने का फैसला लिया है
इन्हे रहेगी लॉकडाउन वीकेंड कम कर्फ्यू में छूट
- आपातकालीन सेवाओ सहित फल सब्जी, दूध, एलपीजी ,बैंकिंग सेवाएं
- लगातार प्रोडक्शन वाली फैक्ट्री नाइट शिफ्ट वाली फैक्ट्री
- शादी समारोह मेडिकल सेवाओं से जुड़े स्थल बस स्टेशन रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट से आने जाने वाले यात्री
- आईटी कंपनी केमिस्ट शॉप एवं अनिवार्य आपातकालीन सेवाओं से जुड़े दफ्तर
- माल परिवहन से जुड़े वाहन लोडिंग अनलोडिंग करने वाले मजदूर सरकार से अनुमति प्राप्त अन्य लोग
- रविवार 17 अप्रैल को राजसमंद, सहाडा और सुजानगढ़ सीटों पर उपचुनाव वोटिंग प्रक्रिया को कर्फ्यू से बाहर रखा गया है तीनों सीटों पर वोट डालने के लिए आने-जाने की अनुमति रहेगी इसके अलावा शुक्रवार शाम 6:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा