कोविड गाइडलाइनो के उल्लंघन पर एसडीएम ने दो जिम किए सील
नीमराना (अलवर, राजस्थान) कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते राज्य व केन्द्र सरकार ने स्कूल कॉलेज , मॉल को बंद करने व बाजार का समय 6 बजे करने के आदेश दिए गए । लेकिन सरकार के आदेशों की अवहेलना करते पाए जाने पर नीमराणा SDM योगेश देवल बृहस्पतिवार की सुबह नीमराणा कस्बे में संचालित दो जिम सील कर दी है । साथ ही मास्क नहीं लगाने वालो पर भी कार्रवाई करते हुए चालान चालान काटे गए ।
नीमराना उपखण्ड अधिकारी योगेश देवल ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जारी कोविड-19 के नियमो के उल्लंघन करने वालो पर कार्रवाई की गई है जिसमे दो जिम व बिना मास्क के लोगो को घूमते पाए गए जिनके खिलाफ कार्यवाही की गई । जिम को शील कर दिया गया है कार्यवाही के बाद कस्बे में हड़कंप मच गया । इस दौरान नीमराणा तहसीलदार राजेन्द्र मोहन, एसडीएम ऑफिस के श्रवण यादव व हेमन्त यादव सहित पुलिस जाप्ते के साथ मौजूद रहे ।