राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाया, 27 रुपए की हुई बढ़ोतरी
जयपुर :- राज्य सरकार ने प्रदेश में सभी श्रेणियों के लिए न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का निर्णय लिया है। प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी की दरों में 27 रूपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। बढ़ी हुई दरें एक जुलाई, 2020 से लागू होंगी।
श्रम विभाग की ओर से इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार, अब अकुशल श्रमिक को 225 रुपए के स्थान पर 252 रुपए प्रतिदिन या 6552 रुपए प्रतिमाह, अर्द्धकुशल श्रमिक को 237 रुपए के स्थान पर 264 रुपए प्रतिदिन या 6864 रुपए प्रतिमाह, कुशल श्रमिक को 249 रुपए के स्थान पर 276 रुपए प्रतिदिन या 7176 रुपए प्रतिमाह तथा उच्च कुशल श्रमिक को 299 रुपए के स्थान पर 326 रुपए प्रतिदिन या 8476 रुपए प्रतिमाह मजदूरी प्राप्त होगी। इस प्रकार प्रत्येक वर्ग को न्यूनतम मजदूरी में 702 रुपए प्रतिमाह का लाभ होगा।
एक जुलाई, 2020 से प्रस्तावित न्यूनतम मजदूरी की दरों को 1 जनवरी, 2019 से 30 जून, 2020 तक की अवधि में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में हुई वृद्धि के आधार पर तय किया गया है। न्यूनतम मजदूरी की दरों में पिछली वृद्धि 1 मई, 2019 से लागू की गई थी।