मऊ गांव की सरकारी स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव प्रतिभा सम्मान समारोह
शिक्षा से ही समाज का विकास- योगेंद्र यादव
मुण्डावर (अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह) शिक्षा से ही बच्चों व समाज का सर्वागीण विकास होता है । शिक्षा के बिना इंसान अधूरा सा महसूस करता है और वह अपने जीवन को एक अभिशाप समझने लगता है । ये विचार वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में योगेंद्र यादव मैनेजर हैवेल्स नीमराना ने मऊ गांव की राजकीय माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव समारोह में उपस्थित लोगों के समक्ष व्यक्त किए । समारोह के विशिष्ट अतिथि चंद्रपाल यादव , शिवदान सिंह एवं अध्यक्षता सुश्री दिवाली यादव सरपंच ने की । शाला संस्था प्रधान धर्मराज जाखड़ ने अतिथियों का मान सम्मान किया । मंच का संचालन दीपचंद यादव ने किया । इस मौके पर अमर सिंह, राजेंद्र प्रसाद, मीर सिंह चौधरी, कांता देवी, केसर देवी ,संजू बाई ,जितेश सुरेश, एवं एसएमसी के सदस्य रतन लाल यादव, धनपत मेहरा ,श्रीराम यादव भी मौजूद रहे । ग्रामीणों व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी । गामीणों का सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोह लिया ।