कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन ने बनाई 5 सूत्रीय रणनीति
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम् जैन) ड़ीग उपखंड के गांव बहज में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए उप जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को आयोजित बैठक में 5 सूत्रीय रणनीति तैयार कर इसके क्रियान्वन की जिम्मेदारी पाँच विभागो के कार्मिको को सोंपी है।
एस डी एम हेमंत कुमार ने बताया है कि ड़ीग उप खंड में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित रोगी गांव बहज में पाए गए हैं। जिसको लेकर गुरुवार को उनके कार्यालय में आयोजित बैठक में 5 सूत्रीय रणनीति तैयार की गई। जिसमें राजस्व विभाग की टीम गांव बहज में होने वाले शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में 31 आदमी से अधिक व्यक्ति भाग नही ले और सोशल डिस्टनसिंग की अबेहलना ना हो इसपर नजर रखेगी , शिक्षा विभाग की टीम घर-घर सर्वे कर जुकाम खांसी बुखार से पीड़ित रोगियों और बाहर से आने वाले वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी रिपोर्ट सौपेगी, चिकित्सा विभाग की टीम सर्वे टीम द्वारा चिन्हित लोगों को दवाई उपलब्ध कराएगी जबकि पुलिस की टीम लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर ताश नहीं खेलने तथा बेवजह सड़क के किनारे इकट्ठा नहीं होने के लिए समझाईश करेगी साथ ही उन पर नजर रखेगी ।
इसी प्रकार शुक्रवार को कस्बा जनूथर और सिनसिनी में यह कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके बाद तहसीलदार अशोक शाह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने गांव बहज में सोशल डिस्टेनसिंग की अवहेलना कर रहे 11 लोगों के चालान काट कर 3600 रुपये जुर्माना राशि वसूल की। तथा सरपंच सुभाष बाबू के नेतृत्व में गॉव में सोडियम हाइपो क्लोराइट का छिड़काव करा कर गांव को सेनेटाइज किया गया