खोहर गाॅव में गैस लीकेज से लगी आग, मजदूर के घर का सामान जलकर हुआ राख
बहरोड (अलवर,राजस्थान/योगेश शर्मा) बहरोड़ उपखण्ड के खोहर गाॅव में एक मजदूर मनोज कुमार के घर में गुरूवार सुबह सलेन्डर से गैस लीकेज होने के चलते अचानक आग लग गई। जिससे घर का सारा सामान जिसमें कुछ देर पहले राशन की दुकान से लाया गया गेंहूॅ, आटा, पहनने के कपड़े, चारपाई, बैड, पंखा, अलबारी, सौफा, बर्तन आदि जलकर राख हो गया। गनिमत रही कि घर में काम कर रही अकेली महिला रिंकू देवी बाहर भाग गई। जिससे बड़ा हादशा टल गया। पीड़िता रिंकू देवी ने बताया कि सुबह राशन की दुकान से गेहूॅ लाने के बाद चाय बनाने के लिए जैसे ही गैस को जलाया अचानक सलैंडर के आस-पास रखे सामान में आग लग गई। मैने बाहर भागकर जान बचाई और जौर-जौर से आवाज लगाई तो आस-पास बैठे लोगों ने सैलेडर को तो बुझा दिया, लेकिन सामान को नहीं बचा सके। सामन जलकर राख हो गया। मौके पर मौजूद जगराम ठेकेदार, कृष्ण पंच, भूपेंद्र पंच, नन्द सैन, महेश खरेरा, राजेन्द्र पंच, दलीप कुमार, कर्मबीर खरेरा, योगेन्द्र राघव आदि ने उपखण्ड प्रशासन से पीड़ित को मुआवजा दिलवाने की मांग की है।