थानागाजी में राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति की बैठक हुई आयोजित
थानागाजी (अलवर,राजस्थान/ गोपेश शर्मा) आज दिनांक 06.09.2021 को राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति की ब्लॉक स्तरीय मीटिंग का आयोजन पंचायत समिति थानागाजी के मीटिंग हॉल में किया गया। इस मीटिंग में राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के आह्वान पर 09 सितम्बर 2021 को जयपुर रैली में सभी विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भाग लेने हेतु संकल्प लिए। संघर्ष समिति की प्रमुख मांग है-
1 वेतन कटौती आदेश दिनांक 30.10.2017 को वापिस किया जावे।
2 सचिवालय के समान वेतन व भत्ते दिए जावे।
3 प्रमोशन के शेष उच्च पद 11000 उच्च पद और सृजित किए जावे।
4 एसीपी का लाभ 9,18,27 के स्थान पर 8,16,24 वर्ष पर दिया जावे।
5 अन्य 122 विभागों की तर्ज पर पंचायतीराज विभाग हेतु भी उच्च पदों का सृजन किया जावे तथा एक बारिये अंतर जिला स्थानांतरण में शिथिलता प्रदान किया जावे।
इस बैठक में राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक गिरिराज चौधरी, जिला संयोजक मुकेश शर्मा, ब्लॉक संयोजक चंद्रकांत शर्मा, ब्लॉक सह संयोजक कमलेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष हरदेव मीना, शिक्षा विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र दायमा, इत्यादि उपस्थित रहे।