भनोखर में 15 दिन से विद्युत व्यवस्था ठप: ग्रामीणों व किसानों ने बिजली घर पर किया धरना प्रदर्शन
कठूमर (अलवर, राजस्थान /अशोक भारद्वाज) उपखण्ड क्षेत्र के भनोखर गांव में 15 दिन से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठप होने के कारण ग्रामीणों व ब्लॉक के सभी किसानों द्वारा जीएसएस पर धरना प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन से गांव में विद्युत व्यवस्था ठप होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था यहां तक की पीने के पानी व सिंचाई सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिसके कारण ग्रामीणों व ब्लॉक के सभी किसान जीएसएस पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया तथा साथ ही अनुसूचित जाति वित्त विकास आयोग के उपाध्यक्ष अवधेश बेरवा व विधायक प्रतिनिधि अमिताभ बैरवा से बात कर समस्या बताई जिस पर विधायक प्रतिनिधि व अनुसूचित जाति वित्त विकास आयोग के उपाध्यक्ष द्वारा ग्रामीणों की समस्या सुन विद्युत विभाग के जेईयन प्रकाश चंद सैनी को टेलीफोन के माध्यम से अवगत कराया जिस पर जेईयन प्रकाश चंद सैनी व थानाधिकारी हनुमान सहाय मौके पर पहुंचे और किसानों व ग्रामीणों से समझाइश कर जल्द ही सुचारू रूप से बिजली देने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद ग्रामीणों व किसानों द्वारा धरना समाप्त किया गया। इस मौके पर कालवाड़ी सरपंच रमेश चंद मीणा, डयोठ़ाना सरपंच दयाराम चौधरी, भनोखर सरपंच बिजेंद्र खींची,डयोठ़ाना पूर्व सरपंच गोविंद सिंह, जीएसएस अध्यक्ष शिवराम मीणा,अरुण पाराशर,मांगीलाल पटेल,कमल सिंह यादव सहित अनेक ग्रामीण व लोग सहित किसान मौजूद रहे।