रियासत कालीन धरोहर को पहले करोड़ों में नीलामी की थी तैयारी: अब ध्वस्त करने की तैयारी

डाक बंगले का मामला, 200 वर्ष पूरानी ऐतिहासिक धरोहर को ट्रोमा सेंटर के लिए करेंगे ध्वस्त

Jan 14, 2023 - 02:15
Jan 14, 2023 - 03:03
 0
रियासत कालीन धरोहर को पहले करोड़ों में नीलामी की थी तैयारी: अब ध्वस्त करने की तैयारी

उदयपुर ( राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) जिले के मेनार गांव के बाहर हाइवे किनारे स्थित रियासतकालीन 200 वर्ष पूरानी ऐतिहासिक धरोहर डाक बंगले को अब ध्वस्त करने की तैयारी की जा रही है। इस भवन को पहले नीलाम करके करोड़ों कमाने के लिए भी सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग ने आदेश जारी कर रखे है। सरकार का चिकित्सा विभाग अब ट्रोमा सेंटर बनाने के लिए ऐतिहासिक धरोहर को ध्वस्त करके नया भवन बनाना चाह रही है। इसको लेकर जनता सेना राजस्थान ने विरोध दर्ज करवाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पत्र भेजकर उक्त स्थान को संरक्षित करने की मांग भी रखी हैं तो वहीं जनता सेना के संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने अपने पिछले विधायक कार्यकाल में मेनार डाक बंगले को संरक्षित करके उसके जिर्णोंद्धार के लिए विधानसभा में आवाज भी उठा चूके है।

दयपुर-चित्तौड़ के बीच रूकने का स्थान था मेनार डाक बंगला

रियासतकालीन में उदयपुर से चित्तौड़ के बीच गुजरने वाले मेवाड़ रियासत के जत्थों के साथ-साथ आम यात्रियों के लिए बीच रास्ते में रूकने के लिए मेनार डाक बंगले का निर्माण करवाया गया था। ताकि इस रास्ते से गुजरने वाले यात्रियों को विश्राम करने की सुविधा मिल सकें और उनके घोड़ों के लिए चारा-पानी भी मिल सकें। मेनार डाक बंगले का मेवाड़ के इतिहास की किताबों में भी वर्णन है। इसका निर्माण करीब 200 वर्ष पहले हुआ था।

भीण्डर विधानसभा में उठा चूके हैं संरक्षण की आवाज

वल्लभनगर के तत्कालीन विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने अपने कार्यकाल के दौरान 07 मार्च 2017 को विधानसभा में मेनार डाक बंगले को लेकर आवाज उठा चूके है। उस दौरान भीण्डर ने सरकार से सवाल किया था कि मेनार एक रियासतकालीन डाक बंगला है।

मेनार गांव मेनारिया ब्राहम्ण समाज की उत्पति का स्थान है। महाराणा अमर सिंह के समय इन्होंने मुगल चौकी पर कब्जा किया था, उसकी याद में आज भी यहां जमराबीज जोर-शोर से मनाई जाती है। यहां स्थित तालाब बर्ड वाचिंब सेंटर के रूप में स्थापित हैं, जिससे यहां देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचते है। इसलिए अगर रियासतकालीन भवन की मरम्मत करके ठीक कर दिया जाएं तो रूकने के लिए पुनः काम में आ सकता है।

 पिछले वर्ष सरकार कर रही थी नीलाम

वर्तमान सरकार में पिछले वर्ष 21 जनवरी 2022 को सार्वजनिक निर्माण विभाग ने आदेश जारी करते हुए वल्लभनगर अधिशाषी अभियंता को आदेशित किया था कि मेनार डाक बंगले सहित 5077 वर्गमीटर भूखण्ड को 4 करोड़ रूपये में नीलाम करने के लिए विज्ञप्ति जारी करें। हालांकि उसके बाद नीलामी प्रक्रिया नहीं हुई और मेनार डाक बंगला बच गया था।

अब ट्रोमा सेंटर के लिए करना चाहते हैं ध्वस्त

सरकार ने मेनार में ट्रोमा सेंटर स्थापना की घोषणा की हैं, जिसके लिए पहले जहां पर जमीन चिन्हित की थी, उसके बजाएं गत दिनों मेनार डाक बंगले सहित भूखण्ड पर ट्रोमा सेंटर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया। जिससे रियासतकालीन भवन को ध्वस्त करके यहां पर ट्रोमा सेंटर बनाया जायेगा। जिससे ऐतिहासिक धरोहर खत्म हो जायेगी। इसको लेकर जनता सेना राजस्थान ने विरोध दर्ज करवाते हुए  पहले तय किये गये स्थान पर ट्रोमा सेंटर बनाने की मांग रखी है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है