पायलट के जन्मदिन पर पौधारोपण से हराभरा होगा राजस्थान, ऑक्सीजन की भी होगी आपूर्ति:- कृष्ण लखेरा
संपूर्ण प्रदेश में पौधारोपण कर हरियाला राजस्थान के रूप में मनेगा पायलट का जन्मदिन
जयपुर (राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी राजस्थान किसान कांग्रेस के कृष्ण कुमार लखेरा कहा है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन 7सितंबर से पहले ही राजस्थान के हर जिलों मे सर्मथकों एवं कांग्रेस के कार्यकताओ ने पौधा लगाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है लखेरा कहा है कि अबकी बार पायलट का जन्मदिन पर बनेगी एक विशेष यादगार उनके हर चहेते नेता कार्यकर्ता उनके जन्मदिन पर अपने अपने क्षेत्र में पौधारोपण कर एक यादगार जन्मदिन 7 सितंबर को मनाएंगे और संकल्प लेंगे अगले वर्ष तक प्रतिदिन उस और देखो पानी देना उसकी देखरेख करना पौधारोपण करने वाले व्यक्ति की जिम्मेवारी होगी किसान कांग्रेस भी भीलवाड़ा जिले में पायलट साहब के जन्मदिन पर कार्यकम करने जा रही है और ब्लड डोनेट पर भी कार्यकम होगा लखेरा कहा है कि लोगों मे सचिन पायलट के प्रति दिवानगी बढती जा रही हैं लोगों मे उत्साह है अपने नेता के प्रति ऐसी दिवानगी राजस्थान में ही दिखाई दे रही है हर वर्ष युवा वर्ग पायलट के साथ सितंबर पर जन्मदिन पर संपूर्ण राजस्थान में ब्लड डोनेट होते हैं और युवा इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं कहते हैं रक्तदान से बड़ा भी कोई दान नहीं आप का दिया हुआ रक्त किसी को जिंदगी दे सकता है और व्यक्ति को ऑक्सीजन वह ब्लड की अति आवश्यकता होती है मरते समय इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में ब्लड डोनेट तो करना ही चाहिए साथ में वृक्ष भी लगाना चाहिए तभी हमारा जीवन सफल है साल तक है हम जिए औरों को भी जीवनदान दे ऐसी अपनी भावना होनी चाहिए जियो और जीने दो इस तरह किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी राजस्थान किसान कांग्रेश के कृष्ण कुमार लखेरा ने आज मीडिया के बीच वार्ता कर बताया। और यहां तक कहा अब युवा के कंधे पर होगा राजस्थान युवा ही संभालेंगे कमान।।।।।।