नगर परिषद के भाजपा व भाजपा समर्थक पार्षदों से मिली राजे, मिडिया से भी बनाये रखी दूरी
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) शनिवार को सुबह सर्किट हाउस में वसुंधरा से मिलने के लिए चाहने वालो व समर्थको का तांता लगा रहा इस दौरान करणी सेना, सामाजिक संगठन, पण्डित दीन दयाल उपाध्याय युवा स्मृति मंच के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक त्रिवेदी, व रग रग में भाजपा समाहित दीपक खटीक,ने वसुन्धरा को गुल्दस्ते भेंट कर स्वागत किया, इस दौरान वसुंधरा राजे से मिलने के लिए सुबह से ही डाक बंगले में मिलने वालों व समर्थको का तांता लगा रहा,इस दौरान, राजे से मिलने के लिए आतुर कार्यकर्ताओ व समर्थकों में भी नाराजगी देखने को मिली, शुक्रवार सुबह पार्षदों से मिलने के लिए राजे जब सर्किट हाउस के एक हाल में पहुंची ,तो वहाँ पार्षदों के अलावा भाजपा के अन्य पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता भी थे, इस दौरान सिर्फ पार्षदों से ही मिलने की बात कहकर अन्य पदाधिकारीयो को बाहर का रास्ता दिखा दिया, गौरतलब बात यह रही जब पार्षदों से ही मिलना था तो महिला पार्षदों के पतियो को क्यों नही बाहर निकाला,इसे लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में रोष देखा गया,वही प्रतिष्ठित भाजपा नेता व पूर्व मांडल गढ़ नगर पालिका चैयरमेन राजकुमार आंचलिया काफी देर तक वसुन्धरा से मिलने के लिए सुरक्षा गार्डों व पुलिस से मिन्नते व मान मनुहार करते देखे गए, लेकिन राजे के सुरक्षा गार्डों व पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया,काफी देर बाद अंदर से किसी ने सांसद सुभाष बहेड़िया के प्रतिनिधि होने का हवाला देते हुए अंदर आने की बात कही, जब जाकर आंचलिया को अंदर जाने दिया, वही राजे की मेवाड़ यात्रा इस तरह किये गए शक्ति प्रदर्शन व भीलवाड़ा प्रवास पर होने की जानकारी के लिए पूछे जाने वाले सवालों से बचने के लिए राजे ने पत्रकारों से दूरी बनाए रखी,।