दिल्ली से जयपुर जा रहे राजेश लिलोठिया का नीमराणा में किया गया भव्य स्वागत
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान) जयपुर में सौम्या गुर्जर के खिलाफ विद्याधर नगर में धरना प्रदर्शन में शामिल होने जाते समय कांग्रेस नेता पूर्व विधायक दिल्ली, प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष एंव बिहार प्रभारी राजेश लिलोठिया का दिल्ली से जयपुर जाते समय नीमराणा हाइवे पर राजस्थान घुमन्तु समाज के प्रदेश अध्यक्ष शेरसिंह बड़गुर्जर के नेतृत्व में समाज के लोगों ने फूल माला व साफा बांधकर स्वागत किया। इस दौरान घुमंतू समाज के लोगों ने घुमंतू परिवारों की समस्या को लेकर उनको ज्ञापन दिया। आपको बता दें कि जयपुर मेयर पद पर रहते हुए सौम्या गुर्जर ने घुमंतु परीवारों के आशियानों पर बुल्डोजर चलाकर उनको बेघर कर दिया था। जिसको लेकर घूमंतु समाज के लोगों में रोष बना हुआ है और विद्याधर नगर में सौम्या गूर्जर के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उसी धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए राजेश लिलोठिया जयपुर जा रहे थे। इस दौरान नीमराना में घुमन्तु समाज के प्रदेश अध्यक्ष शेरसिंह बड़गुर्जर के नेतृत्व में समाज के लोगों के द्वारा उनका फूलमाला और शाफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। पत्रकार वार्ता में राजेश लिलोठिया ने बताया कि बीजेपी मेयर सौम्या गुजर ने जयपुर में दो सौ घुमन्तु परिवारों के घरों पर बुलडोजर चला कर उनके घर तोड़े हैं। वो बहुत निंदनीय कार्य है। जयपुर में सौम्या गुर्जर के खिलाफ विद्याधर नगर में धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है। मैं वहाँ शामिल होने जा रहा हूॅ। राजस्थान सरकार इस मामले की जांच कर जो दोषी है उन्हें सजा दे व घुमन्तु परिवारों को मुवावजा देकर उन्हें फिर से बसाए ये बात मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे। जिनसे इन लोगों को न्याय मिल सके। इस दौरान बब्बन सिंह, सुरेंद्र, कौसल्या, निसा, प्रमोद, मुकेन्द्र, हिंगलाज, रामचंद्र भगवान सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- योगेश शर्मा