पानी के लिए ग्रामीण परेशान: चार महीने पहले जल मिशन योजना के तहत लगी टयूबवैल अभीतक नहीं हुई चालू
उदयपुरवाटी (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) गांव के मौजिडा बाध के पास चार महीने पहले लगी ट्यूबवेल को चालू नहीं करने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत बाघोली में आधा दर्जन टयूबवैल स्वीकृत की गई थी। लेकिन जलदाय विभाग के ठेकेदारों ने अभी तक दो टयूबवैल की खुदाई की है। जिसमें एक टयूबवैल तो सूखा निकल गया। दूसरे ट्यूबवेल में खुदाई के दौरान पानी तो फुल हो गया लेकिन इसमें अभी तक मोटर डालकर चालू नहीं किया गया। पानी की समस्या को लेकर कई बार ग्रामीण अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया। जन सुनवाई के दौरान राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को भी ग्रामीणों ने अवगत करवा दिया मौके पर अधिकारियों को बुलाकर टयूबवैल को चालू करने के लिए आदेश दिए थे। महीना बीत जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की गई। लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। ठेकेदार से जब भी बातचीत करते हैं तो टयूबवैल को चालू करने के लिए एक-दो दिन का नाम लेकर पल्ला झाड़ लेता है। जयपुर कंपनी से बड़ी मोटर आ रही है। यह कहते हैं। ग्रामीणों ने चेताया है जल जीवन मिशन योजना के तहत लगी टयूबवैल को चालू नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन पर उतारू हो जावेगे।