राजगढ़ रेणी टेन्ट एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपा
राजगढ़ अलवर
राजगढ़:- राजगढ़ रेणी टेन्ट एसोशिएशन ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीना को ज्ञापन सोफा। राजगढ़ रेणी टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी ने बताया कि हम देश में लगभग 3 करोड व्यापारी अपना व्यापार करते हैं। हमारे व्यापार के साथ दूसरे अन्य जुड़े 12-13 करोड़ मजदूर भी कार्य करते हैं। 22 मार्च 2020 से कोविड-19 लोकडाउन के कारण देश में शादी समारोह में अधिकतम 50 व्यक्तियों के शामिल होने की छूट दे रखी थी। जिसके कारण हमारा व्यापार पूर्णता बंद सा हो गया। समिति के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हम से जुड़े मजदूर परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। इसको लेकर हमने सरकार से मांग की है कि आगामी 1 सितंबर 2020 से जारी होने वाली छुट गाइडलाइन में शादी समारोह में 300 से 400 व्यक्तियों के शामिल होने की। छूट का आदेश जारी करावे ताकि हम सभी अपना व्यापार शुरू कर सके समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बताया कि सरकार द्वारा जो भी गाइडलाइन हमें दी जाएगी हम उसका पूर्ण पालन करते हुए कार्यक्रम को संपन्न करवाएंगे।
महावीर सैन की रिपोर्ट