राम भक्त टोली आजाद नगर ने 1500 कंडो की होली से दिया पर्यावरण संरक्षण एवं गौ संवर्धन का संदेश
भीलवाडा (राजस्थान/राजकुमार गोयल) होलिका दहन के पावन पर्व पर आजाद नगर क्षैत्र की रामभक्त टोली ने गौ काष्ठ एवं कंडो को जलाकर पर्यावरण संरक्षण एवं गौ संवर्धन का संदेश देने के साथ ही हवन के रूप मे होली के पर्व को मनाने का प्रयास किया। टोली के सदस्य दिनेश सेन ने बताया कि देशी गाय के गोबर से निर्मित 1500 कंडो से सजी होलीका के दहन आयोजन की शुरूआत पंडित राजैन्द्र भट्ट द्वारा नगर परिषद उपसभापति श्री रामलाल जी योगी के मुख्य आतिथ्य एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करवाकर की गई । कंडो की होलीका दहन के साथ ही कपूर , समिधा, धूप , घी एवं हवन सामग्री सम्मिलित की गई जिससे पर्यावरण की शुद्धता बढाने के साथ ही विषैले वाइरस को फैलने से रोकने का प्रयास किया गया। उक्त अवसर पर संघ कार्यकर्ता दिलीप जी व्यास, राजेश सेन, नरेन्द्र जी मिश्रा, भगवती जी गुर्जर सहित कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सहयोग किया गया, इस अवसर पर स्थानीय महिलाओ ने बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक पर्व होली के लोकगीत गाकर आयोजन को भक्तिमय कर इसकी गरिमा बढाने मे सहायता प्रदान की ।