होली पर्व के दिन हुआ अग्नि काण्ड, नगला रहीमगढ में दलित परिवार हुआ तबाह
लुपिन के पहल पर मददगार बने ग्रामीण
भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/रामचंद्र सैनी) पंचायत समिति वैर की ग्राम पंचायत रहीमगढ के गांव नगला रहीमगढ में होली पर्व के दिन भीषण अग्नि काण्ड में दिव्यांग व दलित परिवार का एक छप्परपोशनुमा घर जल कर राख हो गया,आगजनी में दो लाख से अधिक का नगदी,घरेलू सामान,अनाज:-,बिस्तर आदि सामान जल गया और एक दुधारू गाय झुलस गई। सूचना पर वैर-भुसावर से दमकल नही आई,जिस पर ग्रामीणों ने नाराजी प्रकट की। गांव के लोगों ने करीब सवा घन्टे में आग पर काबू पाया। सूचना पर वैर-भुसावर के उपखण्ड अधिकारी मुनिदेव यादव ने वैर के तहसीलदार व हल्का गिरदावल एवं लुपिन टीम को घटना स्थल पर भेजा और पीडित के नुकसान की रिर्पोट 30 मार्च तक तथा पीडित परिवार की लुपिन व गांव के भामाशाहों से तत्कालीन मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए। लुपिन की पहल पर रहीमगढ के सरपचं सुमनलता के पति सुरेशचन्द जाटव,राप्रावि नगला रहीमगढ के संस्था प्रधान हुकुमसिंह एवं गांगरोली हल्का के गिरदावल भगवानसिंह ने पीडित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की,जिसके बाद गांव के भामाशाहों ने आर्थिक मदद देना प्रारम्भ कर दिया। रहीमगढ सरपचं सुमनलता जाटव एवं सरपचं प्रतिनिधी सुरेशचन्द जाटव ने बताया कि ग्राम पंचायत रहीमगढ के गांव नगला रहीमगढ निवासी दिव्यांग व दलित वोटमसिंह पुत्र भजनलाल जाटव के होली पर्व के दिन दोपहर करीब 2 बजे कच्चे व छप्परनुमा घर में आग लग गई,आग की लपटे देख गांव में हा हा कार मच गया,आगजनी में पीडित परिवार की नगदी,घरेलू सामान,बिस्तर,अनाज,भूसा,जेवरात आदि जल गए और एक गाय झुलस गई। साथ ही पडोसी की एक भैंस भी झुलस गई। आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीण मदद को टूट पडे,जिन्होने करीब सवा घन्टे में आग पर काबू पाया,यदि गांव के लोग मदद को नही आते तो गांव में अग्नि काण्ड भीषण रूप ले लेता। उन्होने बताया कि आगजनी की सूचना वैर के कार्यवाहक एवं भुसावर के उपखण्ड अधिकारी मुनिदेव यादव को दी,एसडीएम यादव ने गांगरोली हल्का के गिरदावल भगवानसिंह एवं लुपिन के विष्णु मित्तल को भेजा और पीडित के नुकसान की रिर्पोट 30 मार्च तक तथा पीडित परिवार की लुपिन व गांव के भामाशाहों से तत्कालीन मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि पीडित के परिवार को होली पर्व के दिन आसमां के नीचे एवं पेड के नीचे रोता-विलाप करता देख लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता से प्रेरणा लेकर एवं लुपिन के विष्णु मित्तल की पहल पर ग्राम पंचायत रहीमगढ के सरपचं प्रतिनिधी सुरेशचन्द जाटव ने 21 सौ रू0 एवं हल्का के गिरदावल भगवानसिंह जाटव ने 11 सौ रू0,राप्रावि नगला रहीमगढ के संस्था प्रधान हुकुमसिंह ने 500 रू एवं 15 दिन का राशन सामग्री,रसद डीलर ओमप्रकाश बंसल ने 50 किलोग्राम अनाज दिया,जिसके बाद गांव शेरसिंह,अमरसिंह ने एक-एक हजार,माधो जाटव,अतरसिंह, कुंवरसिंह,समयसिंह, कमलसिंह,फत्तेसिंह,मन्सोराम,घनश्याम, बच्चूसिंह,अर्जुनसिंह, विशम्बरसिंह, बाबूलाल ने 500-500 रू0 तथा वलराम,प्रेमसिंह,लेखराज,भूरीसिंह,रामसिंह,मुकेश कुमार आदि ने आर्थिक मदद दी और गांव के कई लोगों ने अनाज व कपडा दिए। राप्रावि नगला रहीमगढ के संस्था प्रधान हुकुमसिंह ने बताया कि पीडित परिवार को एकत्रित हुई राशि से 111 वर्तन,एक महिना का राशन,चार जोडी मय चारपाई के बिस्तर,परिवार के पाचं बच्चों सहित 9 जनो को कपडा,एक ट्राॅली ईंट,गाय के उपचार को नगदी तथा 35 सौ रू0 नगद प्रदान किए। ये प्रेरणा लुपिन के द्वारा मिली, जो वैर-भुसावर उपखण्ड के अग्नि पीडित परिवारों की समय पर मदद करती है।
गांव रहीमगढ निवासी चन्दप्रकाश एवं नगला रहीमगढ निवासी ममता ने बताया कि ग्रामीण अंचल में आगजनी होने पर कभी भी वैर-भुसावर से समय पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल नही आई,आती भी है तो आग के काबू पाने के बाद। होली पर्व के दिन गांव नगला रहीमगढ में एक जने के घर में आग लग गई,जिसकी सूचना भुसावर व वैर दमकलकर्मियों को दी,सूचना के बाद भी किसी भी स्थान से दमकल नही आई,पता चला है कि दमकलकर्मी आगजनी की घटना की ओर कम , ये इन्दिरा रसोई घर योजना की ओर अधिक ध्यान दे रहे है। उन्होने बताया कि दमकलकर्मी साथ ही राजनीति करने लगे है। जिसकी कई बार शिकायत जिला कलक्टर एवं स्थानीय प्रशासन को कर दी,लेकिन कोई भी सुधार नही आया