दिल्ली से जयपुर जाते समय बहरोड़ होटल पर रुके रामदास अठावले मीडिया से वार्तालाप में बताया ??
बहरोड (अलवर,राजस्थान) केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला बोला है एंटीलिया केस मामले में महाराष्ट्र सरकार की हो रही किरकिरी को लेकर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है पुलिसकर्मी खुद ऐसे अपराध में लिप्त पा रहे हैं जो गंभीर मामला है उन्होंने कहा कि सचिन बाजे जिन्होंने विस्फोटक एंटीलिया के बाहर रखा था उसके शिवसेना से ताल्लुक रहे हैं और मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने प्रदेश के गृहमंत्री पर 100 करोड़ रुपए हर महीने देने के आरोप लगाए हैं यह बेहद गंभीर आरोप हैं इसलिए महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की राष्ट्रपति से मांग की गई है उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोनावायरस और सरकार कोरोनावायरस करने में नाकाम साबित हो रही है केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नेताओं और किसानों से अपील की है कि सार्थक बातचीत कर समस्या का हल निकाले तो संभव है इस समस्या का समाधान हो सकता है उन्होंने कहा कि कृषि बिलों को वापस करने की मांग की जा रही है उसे छोड़कर सार्थक बातचीत की जाए । रामदास अठावले ने पांच राज्यों में हो रहे चुनाव को लेकर कहा कि बंगाल आसाम और पांडे तेरे में एनडीए की सरकार बनने जा रही है जबकि तमिलनाडु और केरला में बीजेपी कड़ी टक्कर अपने सहयोगी दलों के साथ देगी उन्होंने ममता बनर्जी पर भी जमकर निशाना साधा है।