बानसूर के बाजारों व सड़कों पर बिना मास्क निकले लोगो पर की कार्यवाही, पुलिस ने काटे चालान
बानसूर (अलवर,राजस्थान/ सोनू) बानसूर में कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार के दिशा निर्देश अनुसार बानसूर थाना अधिकारी अवतार सिंह मय पुलिस जाप्ते के साथ बानसूर की सड़कों पर निकले और बाजारों में जाकर व्यापारियों से मास्क लगाने के लिए आदेशित किया गया वही बानसूर थाना अधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि जो भी व्यापारी अब बिना मास्क के बाजारों में प्रतिष्ठानों पर बैठा हुआ मिला या कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घूमता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ जुर्माना राशि की वसूली जाएगी।
वहीं व्यापारियों ने थानाधिकारी अवतार सिंह की आदेशों की पालना करते हुए सभी ने मास्क लगाएं। तथा सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ बाजारों में भीड़ ने होने के लिए आश्वस्त किया इधर बानसूर थाना अधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि बाजारों में पुलिस प्रशासन के द्वारा प्रतिदिन गस्त की जाएगी और गश्त के दौरान कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा व्यापारी के खिलाफ 72 घंटे के लिए दुकान सीज की कार्रवाई भी की जाएगी