रामगढ़ पैंशनर समाज प्रतिनिधिमंडल एसडीएम कैलाश शर्मा से समस्याओं के बारे में मिला
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ योगेश चन्द) पैंशनर समाज प्रवक्ता अजीत जैन ने बताया कि पेंशनरों को पीएम्ओ और जिला कलेक्टर के आदेश पर मेडिकल संबंधी दवाइयां अस्पताल के बाहर से नहीं लिखी जा रही जिससे गंभीर बीमार ग्रस्त पेंशनरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।इसके लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कैलाश शर्मा को ज्ञापन दिया गया माननीय एसडीएम साहब ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पेंशनरों को उचित दवाइयां लिखी जाएंगी l इसके बाद पेंशन कमेटी के सदस्य सीएचसी पर चिकित्सा अधिकारी इस संबंध में अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा l
इसके बाद पेंशनर कमेटी सरपंच साहब से रामगढ़ की सफाई व्यवस्था एवं अतिक्रमण के संदर्भ में मुलाकात की तथा उपरोक्त समस्याओं हेतु निवेदन किया माननीय सरपंच साहिबा ने आश्वासन दिया हम सफाई करा रहे हैं और अतिक्रमण जहां परेशानी आ रही है उसे शीघ्र हटाएंगे
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष मांगेराम, रामनिवास,भगवान सहाय, राजेंद्र कुमार, महेश चंद ,रघुनंदन सेन,देवी सिंह, एवं रामबाबू गुप्ता मौजूद रहे।