रामगढ़ थाना पुलिस ने एसपी के निर्देशानुसार पूरे कस्बे में रोजाना फ्लैग मार्च शुरू
रामगढ़,अलवर
रामगढ में तीन दिन पहले थाने का निरीक्षण करने आई जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम थाना प्रभारी को कस्बे में रोजाना पैदल गस्त करने के निर्देश दिए। एसपी के निर्देशानुसार शुक्रवार से पुलिस द्वारा रामगढ़ कस्बे में गस्त शुरू कर दी गई। उसी के अंतर्गत आज शाम पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा रामगढ़ कस्बे के मुख्य मार्गों पर गश्त की गई । इस दौरान दुकानदारों को डीएसपी शर्मा द्वारा कोरोनावायरस महामारी के बचाव को लेकर दुकानदारों को समझाया गया कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क के दुकान पर ना बैठे अन्यथा कोई भी अगर बिना मास्क के दुकानदार पाया जाएगा या बिना मास्क वाले ग्राहकों को सौदा देता मिलेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर थाना प्रभारी सज्जन सिंह, सुबहसिंह, उदय मीणा,आशु खान, रामेश्वर गुर्जर, कैलाश गुर्जर, अशोक शर्मा, राजेश शर्मा, पवन शर्मा, बंसीलाल, आनंद वर्मा पुलिस कर्मी और क्यूआरटी टीम सदस्य मौजूद रहे।
- संवाददाता राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट