गोविंदगढ़ के जांबाज सिपाही रामवीर को मिला सेना मेडल
गोविन्दगढ़ क्षेत्र के गांव बड़वरा निवासी है जाँबाज सिपाही रामवीर
गोविन्दगढ़ (अलवर,राजस्थान) गोविन्दगढ़ क्षेत्र के गांव बड़वरा निवासी भारतीय सेना की 22वीं राजपूत रेजीमेंट में तैनात सिपाही रामवीर पुत्र हेतराम को सेना मेडल देकर सम्मानित किया गया यह सेना मेडल सैनिक के अदम्य साहस और रण क्षेत्र में कौशल एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दिया गया है सैनिक ने बताया कि 31 मार्च 2019 को क्षेत्र के जांबाज़ जवान जम्मू कश्मीर में तैनात थे कश्मीर के एक गांव सेना को आतंकी होने के इनपुट मिले सिपाही रामवीर शुरुआती कार्डन पार्टी का हिस्सा थे और उन्होंने दो आतंकवादियों की संदिग्ध हरकत को देखा तो पास के नाले से रंग कर भागने की कोशिश कर रहे थे
सिपाही रामवीर अपनी जान की परवाह किए बिना नाले की ओर बढ़ने लगे और तभी भागरे आतंकवादियों ने उन पर तेज गोलीबारी शुरू कर दी सिपाही रामवीर ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए उत्कृष्ट रण कौशल द्वारा भाग रे आतंकवादियों में से एक को मार गिराया
अदम्य साहस दृढ़ निश्चय और बुद्धि तत्परता का प्रदर्शन करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराने के लिए सिपाही रामवीर को सेना मेडल (वीरता पुरस्कार) सम्मानित किया गया है