रंजना वैष्णव को मिला साहित्य श्री सम्मान, विभिन्न समाज के लोगों ने खुशी व्यक्त की
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। मकराना उपखण्ड के गांव सिरसूं की लाडो साहित्यकार-कवयित्री रंजना वैष्णब ने एक बार फिर अपनी जन्मभूमि का नाम रोशन किया है, उन्हें देहरादून (उत्तराखण्ड) के प्रकाशन समूह, द ग्राम टुडे की ओर से साहित्य श्री सम्मान से नवाजा गया है। रंजना को इस सम्मान से नवाजे जाने की खबर मिलने के साथ ही उनके परिवार व गृह नगर में खुशी की लहर दौड़ गई। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी रंजना साहित्य के क्षेत्र में अपनी जन्मभूमि का नाम रोशन कर चुकी है। उन्होंने तन्जानिया में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के लाल कार्यक्रम मेें कविता पाठ कर विश्व रिकार्ड बनाया था। इसी प्रकार 16 जुलाई को आयोजित एक कार्यक्रम में भी रंजना नागौर जिले से प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी, जो कि एक और विश्व रिकार्ड बनने जा रहा है। रंजना को सभी साहित्य प्रेमियों सहित उनके सहयोगियों ने बधाई दी है। रंजना इस सफलता के लिये अपने मार्गदर्शक उत्तर प्रदेश निवासी साहित्यकार व कवि गोविन्द गुप्ता का आभार प्रकट करने के साथ ही परिवार के सहयोग के लिये भी आभार व्यक्त किया है। वैष्णव समाज के मकराना तहसील अध्यक्ष बाबुलाल रामावत, सचिव घनश्याम वैष्णव, कोषाध्यक्ष महेश दिवाकर, बाग वाले बालाजी मन्दिर के महन्त रामदयाल वैष्णव सहित अनेक जनों ने रंजना को उक्त उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की है तथा आने वाले समय में वैष्णव समज की इस बेटी का समारोहपूर्वक सम्मान करने का भी निर्णय लिया है।