डीएपी खाद की कीमतों मे कमी करने पर केन्द्र की मोदी सरकार का सांसद रंजिता काेली ने किसानों की तरफ से जताया आभार
कठुमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेन्द्र जैन) केन्द्र की मोदी सरकार का संसदीय क्षेत्र भरतपुर सांसद रंजिता काेली ने किसानों के हित में डीएपी खाद के कट्टा की कीमत में भारी कमी करने पर किसानाे की तरफ से आभार जताया है।
सांसद के निजी सचिव संताेष काेली ने बताया की भरतपुर सांसद रंजिता काेली ने किसानों के हित में डीएपी खाद के कट्टा की कीमत में भारी कमी करने पर केंद्र मोदी सरकार काे किसानों की तरफ से आभार व्यक्त किया है। उन्हाेने बताया की केन्द्र सरकार द्वारा डीएपी का एक कट्टा 2400 रुपये के बजाय 1200 रुपये करने का काेराेनाकाल मे एतिहासिक निर्णय लिया है। और मोदी सरकार ने किसानों को कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक संबल किसानाे काे देने के कार्य कर रही हैं। जिसमें हाल ही में देश के 11 करोड़ किसानों को 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि सीधे खातों में भेजी गई है। इसके अलावा मोदी सरकार किसानों के हित में विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है।