दुर्लभ प्रजाति का पक्षी स्पोटेड आउलेट उल्लू हुआ घायल प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा कर रहें हैं देख रेख
नारायणपुर अलवर
नारायणपुर थानागाजी पंचायत समिति के निकटवर्ती ग्राम भोपाला में रुपुकाबास के नजदीक गोपाल शर्मा के खेत में एक दुर्लभ प्रजाती का स्पोटेडं आउलैट प्रजाति का दुर्लभ उल्लू घायल अवस्था में मिला। जानकारी के अनुसार किसी के द्वारा उल्लू को गिलोल से घायल कर पकड़ने की कोशिश की गई या फिर पक्षियों के आपस में लड़ने के कारण वन्य पक्षी उल्लू घायल हो गया और दूर जाकर खेत में गिर गया। जिसे सुबह ग्यारह बजे खेत में काम करने गये बच्चों ने देखकर उठाया और प्रकृति प्रेमी रामभरोस मीणा को सुचना दी। रामभरोस ने सुचना पाकर गोपाल शर्मा के खेत से उल्लू को लेकर थानागाजी पशु-चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार मीणा के पास लेकर गये। डां. मनोज कुमार मीणा ने उल्लू का उपचार किया ओर कहा कि यह पक्षी चोटील हुआ है लेकिन अब यह पूरी तरह स्वस्थ है। प्रकृति व वन्य जीव प्रेमी रामभरोस मीणा ने बताया की दुनिया में इनकी दो सो प्रजातियां पाई जाती हैं तथा यह दुर्लभ प्रजाति का पक्षी है। वर्तमान में खत्म होने के कगार पर है, इसे संरक्षण की आवश्यकता है। यह सिडयुल प्रथम का दुर्लभ पक्षी है। सरिस्का के आस पास यह बहुत पाया जाता था लेकिन वर्तमान में यह यहां नगण्य है। वर्तमान में यहां पाये जाने वाले दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों के संरक्षण की बहुत अधिक आवश्यकता है। घायल उल्लू पक्षी प्रकृति प्रेमी रामभरोस मीणा ने अपने संरक्षण में लेकर इसकी देखभाल कर रहे हैं।
सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट