इंद्रदेव को रिझाने के लिए बाला जी मंदिर में बही भजनों की रसगंगा
प्रसादी का हुआ कार्यक्रम
झुंझुनू जिले के चनाना गांव के पुरानी बस्ती में बालाजी मंदिर में भजन कीर्तन प्रसाद कर इंद्रदेव को रिझाने के लिए कार्यक्रम किए गए पंडित ने बताया कि इंद्रदेव को रिझाने के लिए ग्राम वासियों ने पुरानी परंपराओं की धारणाओं पर इस मंदिर पर रात्रि भजन कीर्तन सुबह प्रसाद करने से इंद्रदेव राजी होकर बरसने लगते हैं जिससे लोगों में खुशी का माहौल बन जाता है ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में या आसपास के क्षेत्र में बरसात नहीं होने कारण मंगलवार के दिन प्रसाद का आयोजन किया गया जिससे इंद्रदेव प्रसन्न होंगे और इस गांव सहित क्षेत्र में खुशहाली के लिए बरसेंगे ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी होगी इस मौके पर सुबह आरती में रवि अनीता ने पूजा अर्चना की ताकि क्षेत्र में खुशहाली का माहौल बना रहे और इंद्र देव क्षेत्र में खुशहाली लाएं ऐसी कामना की इस मौके पर ग्रामीण महिलाओ ने कलश यात्रा निकाली व मंगल गीत गाए पण्डित ने बताया कि इस गांव की परंपरा है जब भी इंद्रदेव नाराज होते हैं तो इस गांव के यूथ मिलकर इस बालाजी मंदिर पर रात्रि भजन और दिन में प्रसाद करने से इंद्रदेव खुश होकर बरसने लगते हैं इस मौके पर ग्रामीण महिलाएं व पुरुष सहित काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर विकास कस्वा, अमन मुंड ,तेजपाल धीवा,युवराज धीवा, ओंकार धीवा, राजेश जांगिड़ बबलू कस्वा सहित ग्रामीण उपस्थित थे
- रिपोर्ट- अरुण मुंड