राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने खवास में किया काढ़ा वितरण
भीलवाड़ा (राजस्थान) निकटवर्ती ग्राम खवास में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कोरोना महामारी से बचाव तथा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए काढे का वितरण किया गया l राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने डोर टू डोर जाकर आयुष काढे का वितरण कर लोगों को कोरोना की गाइडलाइन के बारे में बताया संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है एवं काढ़े का सेवन कराया गया संघ के कार्यकर्ता रतन लाल कुमावत सुरेश शर्मा ने बताया कि सेवा कार्य के द्वारामहेश शर्मा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि,पाबू दान नायक, शंभू पारीक, राजेंद्र न्याति ,रमेश बलाई, यादराम कुमावत, गणराज खटीक ,कृष्ण गोपाल सेन ,रमेश भाई राम सिंह मानसिंह ,उपसरपंच सत्यनारायण वैष्णव ,राम छिपा ,लखन छिपा, श्यामलाल तेली ,मूलचंद तेली ,सोनू सेन ,कपिल सेन ,आदि कार्यकर्ताओं ने सराहनीय सेवाएं दी l
- रिपोर्ट- बृजेश शर्मा