माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि व लुपिन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान) प्राकृर्तिक सौन्दर्य मे बसे पर्यटक स्थल झरना राजगढ में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुये। कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस मौके पर संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मटका सिचाई पद्धति से वृक्षारोपण किया गया एवं अतिथियों द्वारा अधिक से अधिक पेड़ लगाने, पानी बचाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया, कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीणा ने पर्यावरण के प्रति सजगता हेतु प्रेरणादायी वक्तव्य देते हुए ये बाते कही ।इस मौके पर डी.एस.पी. अंजलि जोरवाल , डी. डी. एम. नाबार्ड प्रदीप चौधरी , तहसीलदार अंकित गुप्ता , थानाधिकारी हरिसिंह धायल, ने पर्यावरण के ऊपर अपने-अपने विचारों से सभी को अवगत कराया।सात ही सभी ने वृक्षारोपण रोपण भी किया| संस्था माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि - ल्यूपिन के क्षेत्रीय प्रबंधक वेद प्रकाश शर्मा द्वारा उपखंड अधिकारी राजगढ को पी.एच.सी. / सी.एच.सी. में कोविड की दवाईयों की कमी को ध्यान में रखते हुए 500 मेडिसीन किट उपलब्ध करवाईl इस मौके पर संस्था स्टाफ नरेश शर्मा,गिर्राज शर्मा, राजेंद्र ,दीपक गुप्ता, व झरना विकास समिति के सदस्य सहित अनेंको लोग कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए उपस्थित रहेl
रिपोर्ट- भागीरथ शर्मा